पुलिस की वर्दी में जब भी कोई अभिनेता आया है, दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है उसे, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,

पुलिस की वर्दी में जब भी कोई अभिनेता आया है, दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है उसे, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 24 सितंबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

फिल्मों में पुलिस को हमेशा बहुत ही सम्मान मिला है। यहां तक कि जिस भी अभिनेता ने फिल्मों में पुलिस की भूमिका निभाई है।

एक समय था कि जगदीश राज और इफ्तेखार साहब ने फिल्मों में पुलिस के इतने किरदार निभाए कि बाहर निकलने पर लोग सच में उन्हें पुलिस वाला ही समझते थे। यहां तक पुलिस विभाग के कार्यक्रमों में यह दोनो अभिनेता बतौर मुख्य अतिथि बुलाए जाते थे।

राज कुमार,,,, आज हम सबसे पहले फिल्मों में डायलॉग के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता राजकुमार की बात करेंगे। पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर होते हुए उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ कर जब आए तो हंगामा हो गया। अपने अनोखे संवाद अदायगी से फिल्मों में हर अभिनेता पर भारी पड़ गए। फिल्म पुलिस पब्लिक और इंसानियत के देवता में निभाए गए उनके चरित्र को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

दिलीप कुमार,,,, ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की फिल शक्ति जो अमिताभ बच्चन के साथ आई थी। एक खूबसूरत और यादगार फिल्म साबित हुई।

अमिताभ बच्चन,,,,, फिल्म ज़ंजीर को कैसे भुलाया जा सकता है। जिसने अमिताभ बच्चन को नया जीवन दिया था । उसके बाद तो पुलिस वाले की भूमिका अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में निभाया जो मील का पत्थर साबित हुई।

विनोद खन्ना,,,, हैंडसम अभिनेता विनोद खन्ना की बात ही निराली थी। फिल्म इंकार, सत्य मेव जयते, और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्मों की सफलता ने विनोद खन्ना को अमिताभ बच्चन को टक्कर देने वाला अभिनेता बना दिया।

शत्रुघ्न सिन्हा,,,, शॉटगन के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता शत्रुघन सिन्हा को भी फिल्म कालीचरण में निभाए गए पुलिस के किरदार ने ही शत्रुघन सिन्हा को फिल्मों ने स्थापित कर दिया।

इसके लिए ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित सानिदओल जैसे अभिनेताओं ने भी फिल्मों में निभाए गए पुलिस के किरदार में काफी अच्छा काम किया।