लिटिल फ्लावर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल भव्य आयोजन हुआ संपन्न

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) 20 सितंबर दिन शनिवार, लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, वाल्टरगंज, बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का अत्यंत सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कुल 40 मॉडल प्रस्तुत किए। लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं विद्यालय-संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्रनावरण, पुष्पार्चन व माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। उक्त कार्यक्रम माननीय प्रबंधक, माननीया निर्देशिका महोदया, मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा समवेत रूप से संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की वंदना, देवतुल्य अतिथियों के सम्मान में ‘स्वागत गीत’ विद्‌यालय की मेधावी व प्रतिभावान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तदुपरांत मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की निर्णायक मंडली द्वारा एक-एक करके सभी मॉडलों का गहन निरीक्षण किया गया। प्रत्येक मॉडल टीम की तरफ से अपने-अपने मॉडल के बारे विस्तृत जानकारी खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत की गई। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत ‘मॉडल’ एवं उसके बारे में दी गई गहरी जानकारी तथा प्रस्तुति के अनूठे ढंग ने सभी अतिथियों को चमत्कृत कर दिया। सभी अतिथियों ने बच्चों के इस सार्थक व सफल प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्यातिथि महोदय ने कहा कि बच्चों के इस सृजनात्मक प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही है। साथ ही विद्‌यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्या एवं विषयाध्यापकों की जमकर प्रशंसा की। बताया कि इस सफल आयोजन व उत्कृष्ट परिवेश का परिणाम है कि बच्चों में इस प्रकार की सृजनात्मकता व रचनाशीलता का विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (एडिशनल कमिश्नर, बस्ती सदर) तथा श्री राजेश कुमार यादव (उपजिलाधिकारी बस्ती सदर न्यायिक) एवं उनकी पत्नी श्रीमती अमृता यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (एडिशनल कमिश्नर, बस्ती सदर) जी ने बच्चो को पुरस्कृत करने के लिए सम्मानित धनराशि भी प्रदान की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव (आर्थो सर्जन, MBBS & MS, मेडिकल कॉलेज देवरिया), डॉ. अयोध्या सिंह (असिस्टेंस प्रोफेसर-वनस्पति विज्ञान, किसान डिग्री कॉलेज, बस्ती), डॉ० सिद्धार्थ पाण्डेय (असिस्टेंस प्रोफेसर-रसायन विज्ञान, किसान डिग्री कॉलेज, बस्ती), श्री उपेंद्र त्रिपाठी (प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान, हंसराज इंटर कॉलेज, बस्ती), श्री जगत राम गुप्ता (प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान, गन्ना विकास इंटर कॉलेज, बस्ती), श्री विजय कुमार गुप्ता (प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान, सक्सेरिया इंटर कॉलेज, बस्ती) की गौरवमयी उपस्थिति बनी रही।
मार्गदर्शक शिक्षक मण्डल में- सर्वश्री कौशलानंद मिश्रा (प्रवक्ता-जीव विज्ञान), श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी (प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान) तथा सुश्री हर्षिता लखमानी (विज्ञान शिक्षिका) की भूमिका सराहनीय रही।
निर्णायक मंडल, मुख्यातिथिगण एवं विशिष्ट अतिथियों के गहन निरीक्षण, सूक्ष्म पर्यवेक्षण एवं अनुभवी परख के उपरांत जिन टीमों को वरीयताक्रम में रखा गया वे इस प्रकार हैं-
कक्षा 6 से 8 तक के विजेता-
प्रथम स्थान- फुट स्टेप एनर्जी जनरेटर
(1) श्रेयांश मिश्रा
(2) मोहम्मद असद
(3) विराट
(4) सक्षम
(5) अनंत
(6) अंशदीप
(7) साकेत
(8) मोहम्मद ताहिर
(9) रंजीत
(10) उत्कर्ष
द्वितीय स्थान- मेनूफैक्चरिंग ऑफ़ इ-सोइसिटी
(1) वैष्णवी
(2) रचना
(3) आस्था
(4) सृष्टि
(5) श्रेयंशी
(6) लाडली
(7) आराध्या शुक्ला
(8) आराध्या गुप्ता
(9) अविका
द्वितीय स्थान-आटोमेटिक वाटर डिसपेंसर मशीन
(1) आदित्य कुमार
(2) आदित्य कुमार मौर्या
(3) आदित्य अग्रहरी
(4) दिव्यांश राव
(5) यश चौधरी
(6) अंश सिंह
(7) हर्ष बौद्ध
(8) हर्ष
(9) विशेष
(10) अभिषेक
(11) शिखर शुक्ला
द्वितीय स्थान-आटोमेटिक नाईट लैंप
(1) अल्तमस
(2) आर्यमान
(3) प्रिंस
कक्षा 9 से 12 के विजेता
प्रथम स्थान-वेस्ट मटेरियल टू इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर
(1) अदीबा
(2) मनीष यादव
(3) सिद्धार्थ
(4) गरिमा पाण्डेय
(5) निहारिका
(6) श्वेता शुक्ला
(7) हृदय श्रीवास्तव
(8) अनुराधा
(9) अनुभव
द्वितीय स्थान-बायोलुमीनिसेंस प्लांट
(1) प्रियंका रॉय
(2) स्वाति उपाध्याय
(3) पायल अग्रहरी
द्वितीय स्थान- रोबोट
(1) आयुष त्रिपाठी
(2) अखंड त्रिपाठी
(3) धैर्य अग्रहरी
(4) रूद्र श्याम माथुर
(5) शिवम यादव
(6) अनुज कसौधन
(7) अक्षत श्रीवास्तव
द्वितीय स्थान- वाटर प्युरीफायर
(1) तृप्ति पाण्डेय
(2) छवि अग्रहरी
(3) आरुषी अग्रहरी
(4) प्रज्ञा चौधरी
(5) सोनाक्षी सिंह
(6) अदिति त्रिपाठी
(7) तनुश्री अग्रहरी
बच्चों के इस सफल एवं सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए माननीय प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने उनका मनोबल बढ़ाया। इस सृजनात्मकता के बल पर भविष्य में सफल वैज्ञानिक बनकर दुनिया का मान बढ़ाने की उज्ज्वल कामना की।
इसी क्रम में विद्यालय निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने अपने विशिष्ट उदाहरणों के द्वारा विज्ञान की जटिल गुत्थियों को सरलता के साथ समझाया तथा आदि काल से भारत की वैज्ञानिक सोच, वैज्ञानिक प्रगति एवं वैज्ञानिक जीवन-शैली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह जी ने सभी मुख्यातिथियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रबंधक महोदय, निदेशिका महोदया एवं मार्गदर्शक शिक्षक मण्डली के समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया। साथ ही समस्त शिक्षक –शिक्षिकाएं, शिक्षेत्तर कर्मियों, छात्र-छात्राओं के प्रति भी आभार जताया।
इस प्रकार पूरे कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रबंधक महोदय श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी, माननीया निदेशिका महोदया श्रीमती अपर्णा सिह जी की शानदार उपस्थिति बनी रही। समस्त समन्वयकों की सराहनीय व सक्रिय भूमिका रही।