कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने पर शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर 

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा के बाद लोगों में प्रसन्नता के लहर दिखाई पड़ी । जहां राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के लोग इस बात से प्रसन्न है कि उनकी वर्षों से चल रही मांग पूरी हो गई वहीं वित्त विहीन विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षक इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि किसी तरह से ही सही कम से कम उनके लिए भी सरकारी सुविधाओं की शुरुआत तो हुई । माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय ने कप्तानगंज में शिक्षकों का मुंह मीठा करा कर इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी । उन्होंने कहा कि वर्षों से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करने वाले इस समाज के लिए भी यह सुविधा एक उम्मीद की किरण के रूप में दिखाई पड़ रही है । इससे बस्ती जनपद के 401 विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षक व कर्मचारी इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि कम से कम बीमार होने पर उनके दवा का खर्चा सरकार देगी । प्रदेश मंत्री रमेश कर पाठक और सूर्यनारायण उपाध्याय भाऊक तथा राकेश दुबे ने सरकार के निर्णय पर संतोष जताया है । बोले कि शुरुआत अच्छी है । आवश्यकता योजना को निष्पक्ष रूप से लागू करने की है । डॉ अरविंद कुमार मिश्र व अनिल त्रिपाठी बताते हैं कि महत्वपूर्ण यह नहीं की यह सुविधा मिली है बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि वित्तविहीन समाज को किसी बहाने सही सुविधाओं की शुरुआत तो हुई । नहीं तो अभी तक हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार ही होता रहा है । आवश्यकता इस बात की है कि इसे ईमानदारी पूर्वक लागू किया जाए । कहीं ऐसा ना हो जाए कि सेवा नियमावली बनाए जाने और मानदेय दिलवाने घोषणा की तरह इसे भी कई वर्षों तक केवल कागजों में ही लटका कर रखा जाए । चाहे जो हो लेकिन शनिवार का दिन शिक्षक समाज के लिए सुखद रहा विद्यालय में सरकार की इस घोषणा की चर्चा करके लोग लोग प्रसन्न दिखे । एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ मुंह मीठा कराते हुए देखे गए ।