प्रैक्सिस विद्यापीठ के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा जनपद बस्ती के महिला थाने का औचक निरीक्षण किया गया। डीआईजी बस्ती द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, शस्त्रागार, पिंक बूथ आदि का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की जांच कर सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक रखने, कार्यालय व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरांत डीआईजी बस्ती द्वारा महिला थाना पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों,मिशन शक्ति के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा नंबर 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना/साइबर थाना पर सूचना देने अथवा www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने, अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराने के सम्बंध मे जानकारी दी गयी। सभी को व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजनमानस को इसके प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात डीआईजी बस्ती द्वारा प्रैक्सिस विद्यापीठ में अव्वल आये मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।