Basti ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर पंचायत हर्रैया क्षेत्र में निर्माणाधीन बारात घर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि बारात घर का निर्माण कार्य कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश, जल निगम नगरीय, यूनिट-34, बस्ती द्वारा करवाया जा रहा है। भवन एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य प्राथमिक स्तर पर है। उन्होंने बैक्वट हाल की चौड़ाई का मापन किया, मापन मानक के अनुसार पाया गया।
उन्होंने पाया कि निर्माण में गैलेन्ट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही है तथा निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों का sound test किया गया, जिसमें ईंट की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। निर्माण कार्य दिनॉक 04 जुलाई 2026 तक किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बारात घर का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।