आराधिका साहित्यिक मंच पर ‘जश्न- ए-आजादी’ काव्य गोष्ठी संपन्न 

आराधिका साहित्यिक मंच (पंजी.) के तत्वावधान में 12 अगस्त’ 2025 को 46 वीं भव्य आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन ‘के रूप किया गया। जो 4:00 बजे से रात्रि लगभग 07: 30 बजे तक निरंतर गतिमान रहकर भव्यता के साथ संपन्न हुई।

काव्यगोष्ठी के शुभारंभ से पूर्व मंच के नव मनोनीत उपाध्यक्ष डा. ओम ऋषि भारद्वाज को पटल परिवार और उपस्थित साहित्यिकारों द्वारा बधाइयां, शुभकामनाएं दी गई।

तत्पश्चात सेवानिवृत्त एस डी एम/वरिष्ठ कवि संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, जिसमें सभी साहित्यकारों ने ससम्मान खड़े होकर संयुक्त रुप से राष्ट्रगान में अपनी सहभागिता की। तत्पश्चात वरिष्ठ कवियों मनोहर सिंह चौहान मधुकर और शिवनाथ सिंह शिव ने वाणी वंदना प्रस्तुत किया।

महासचिव डा. सुधीर श्रीवास्तव ने मंच उद्बोधन प्रस्तुत किया।संस्थापिका निधी बोथरा जैन, उपाध्यक्ष डा. ओम ऋषि भारद्वाज, सलाहकार अनिता बाजपाई ने सभी साहित्यकारों का अभिनन्दन करते हुए आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन कर स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाइयां शुभकामना दी।उपाध्यक्ष डा. ओम ऋषि भारद्वाज ने अपने मनोनयन के लिए पटल और पटल पदाधिकारियों का आभार धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया कि वे अपनी यथोचित जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाह करने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

तत्पश्चात् विधिवत काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 45 कवियों कवयित्रियों ने स्वतंत्रता दिवस/जश्न-ए-आजादी/ राष्ट्र प्रेम/देशभक्ति पृष्ठभूमि में अपनी मनमोहक, उल्लासपूर्ण प्रस्तुतियों से काव्य गोष्ठी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।निधी बोथरा जैन, सुधीर श्रीवास्तव और अनीता बाजपाई ने कुशल मंच संचालन के द्वारा काव्यगोष्ठी को सफलता प्रदान की

आयोजन को सफल बनाने में मंच के पदाधिकारियों/ वरिष्ठ कवियों कवयित्रियों का सराहनीय योगदान रहा। सभी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की सक्रिय, गरिमामय उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने में सफलता प्राप्त हुई।

और अंत में दोहा सम्राट/वरिष्ठ कवि डा. ईश्वर चंद्र जायसवाल ने अतिथियों, साहित्यकारों का आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि भव्य काव्य गोष्ठी के विराम की घोषणा की।