पलवल, प्रमोद कौशिक 4 अगस्त : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अवसर देने के उद्देश्य से मंगलवार को दूसरी ओपन काउंसिलिंग आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। यह ओपन काउंसिलिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि दूसरी ओपन काउंसलिंग ऐसे युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारपरक कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए करवाई जा रही है, जो अभी तक दाखिला नहीं ले पाए। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी विद्यार्थी दाखिला लेने से अवसर से वंचित न रह जाए। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि कौशल बिना कल्याण संभव नहीं है। पूरी दुनिया में कुशल लोगों की जरूरत है। सर्वाधिक युवा शक्ति वाला भारत देश इस अवसर का लाभ उठा सकता है। इसी मकसद से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने 53 कौशल आधारित प्रोग्राम शुरू किए हैं। सभी प्रोग्राम इंडस्ट्री की भागीदारी और उनके परामर्श से शुरू किए गए हैं।
अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि यूजी सर्टिफिकेट, यूजी डिप्लोमा, बी. वॉक, बीएससी, डी. वॉक, बीबीए, बीएचएम, बी. कॉम और डिप्लोमा में बची हुई सीटों पर दाखिले मंगलवार को होंगे। इसके लिए मौके पर ही मेरिट बनाई जाएगी। जो विद्यार्थी अभी तक दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे, वह विद्यार्थी भी अब इस दूसरी ओपन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि
स्किल फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज में दाखिला लेने के लिए पुष्पगिरी भवन, मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए रत्नागिरि भवन, इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए ललितगिरि और कृषि आधारित प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए ओदंतपुरी भवन में काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं।