मीडिया प्रतिनिधियों से की शिष्टाचार भेंट वार्ता
बहराइच 31 जुलाई। नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बहराइच मुख्यालय पहुॅचकर जिला कोषागार में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, नवांगतुक अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, डीडीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचायत्मक भेंट वार्ता में नवागंतुक डीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी लक्षित वर्गाे को पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उनके नेतृत्व में जिले के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जिले के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करेेंगे। उन्होनें मीडिया प्रतिनिधियों से जिले के विकास में सहयोग करने की अपील भी की।
इसके पश्चात् अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाय। शासन की मंशानुसार योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचायें। योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो अवगत कराये जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में में नवाचार को बढ़ावा दिया जाय। आनगोईंग कार्याे को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्ठा लगन व मेहनत के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को सामान्य जनपदों के श्रेणी में ले जाने का हर संभव प्रयास करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि मीडिया व जनता से व्यवहार अच्छा रखें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः