किसानों के खातो में 02 अगस्त को पहुंचेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त 

02 अगस्त को वाराणसी से किश्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री

बहराइच 31 जुलाई। उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 02 अगस्त 2025 को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में पी.एम. किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की जायेगी। श्री वर्मा ने बताया कि वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का जनपद, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर वर्चुअल माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सजीव प्रसारण में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकाधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः