बस्ती :21 जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मेंअयोध्या फोरलेन पर एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ियों की बाइक एक दूसरे से टकरा गई। इस हादसे में तीनों कांवड़िए गंभीर रूप घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल चंदन कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया । वहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई ।