Newरेलवे विभाग की तरफ से निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई संपन्न।

 

रेलवे विभाग की तरफ से निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई संपन्न।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 जुलाई : श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में रेलवे विभाग की तरफ से गुरुवार को आम लोगों की भारतीय रेल विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और भारतीय रेल के बारे में अपने विचार सांझा किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने विजेता छात्रों एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा नवमी की छात्रा अमनीत, द्वितीय स्थान अंकिता और तृतीय स्थान समरीन ने प्राप्त किया।