कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 जुलाई: स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत आज दुख भंजन महादेव मंदिर परिसर के पास के स्थान पर साफ सफाई का कार्य किया गया स्थान दुख भंजन महादेव मंदिर के उपाध्यक्ष डॉ. एम. के मुदगिल ने बताया की सावन मास का समय होने के कारण और कावड़िया शिविर होने के कारण मंदिर परिसर के आसपास काफी मात्रा में पेपर के बर्तन प्लास्टिक के गिलास, फूल और तमाम प्रकार की गंदगी मंदिर के आसपास में फैले हुए रहते हैं इस परिसर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हमने कल 200 स्टील की थाली और अन्य प्रकार के उपयोगी वस्तु को मंदिर परिसर में दिया जिससे भोजन प्रसाद स्टील के बर्तनों में प्राप्त होकर के पुनः उसका उपयोग किया जा सके इस अवसर पर नगर परिषद थानेसर से स्वच्छ भारत मिशन के आईईसी एक्सपर्ट वीरेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं से कहा आप जो भी फल, फूल भगवान के मंदिर में चढ़lने के लिए आते हैं उसे प्लास्टिक के थैले में ना ला करके कपड़े के थैली में लेकर आए जिससे दोबारा प्रयोग किया जा सके और मंदिर परिसर के बाहर लगे डस्टबिनों में ही कूड़े कचरे को डालें जिस की मंदिर के आसपास का परिसर स्वच्छ और सुंदर दिखे इस अवसर पर नगर निगम थानेसर से राजेश चुग, राजन छाबड़ा, दरोगा सोनू, सनी, विजय के साथ स्थानीय लोग संदीप मारवाह, सचदेवा मनोहर लाल और राजकुमार उपस्थित रहे।