मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी थानेसर शहर को इंदौर की तरह सुंदरता में नंबर वन बनाना चाहते हैं, शहरवासी सहयोग करें : नेहा सिंह

 

जिला में पॉलीथिन, गंदगी और अतिक्रमण वालों के किए चलाया मेगा चालान ड्राइव, उपायुक्त नेहा सिंह ने सबसे ज्यादा पुराना बस स्टैंड के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार का किया 15 हजार का चालान।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 जुलाई : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि थानेसर शहर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इंदौर की तर्ज पर सुंदरता, स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त करके देश में नंबर वन बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहरवासियों को सहयोग के लिए आगे आना होगा, इसमें प्रशासन, दुकानदार, मीडिया और जनता का शामिल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी संदेश के लिए आज पूरे जिला में मेगा चालान ड्राइव चलाया गया है। इसके तहत पॉलीथिन, गंदगी और अतिक्रमण करने वालों के चालान किए गए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने वीरवार सायं शहर के सेक्टर-17 में मेगा चालान ड्राइव के तहत चेकिंग कर रहीं थी। इस दौरान पुराना बस स्टैंड के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार का सबसे ज्यादा 15 हजार रुपए, टायर दुकान, क्लीनिक सहित कई दुकानदारों के 5-5 हजार रुपए के चालान किए। इस दौरान डीएमसी सितेन्द्र सिवाच, डीएफएससी राजेश आर्य, ईओ राजेश कुमार, एमई जयपाल व मंगू राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अभियान को शहर के साथ-साथ लाडवा, शाहाबाद और पिहोवा में भी चलाया गया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि शहरी निकाय द्वारा कचरा उठाने के लिए गाड़ियां छोड़ी हुई है। इसके बावजूद भी शहरवासी खाली जगहों पर कचरा का ढेर लगा रहे हैं। इससे शहर गंदा हो रहा है। कई दुकानदार अपने दुकानों पर डस्टबिन नहीं रख रहे और कचरे को आस-पास फेंककर आग लगा रहे। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किए हुआ है। इससे आने-जाने वालों को दिक्कत तो होती है कि साथ ही जाम रहने और हादसे होने की संभावना रहती है।
उन्होंने कहा कि आज दुकानदारों के मात्र चालान काटा गया है। नगर परिषद की टीम लगातार चालान अभियान को जारी रखेगी। जिन दुकानदारों के बार-बार चालान कटेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम आगे से दुकानदारों के सामने को भी कब्जे में लेगी और जरूरत पड़ने पर ऐसे दुकानों को सील भी किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों को अपील करते हुए कहा कि वो इस अभियान में अपना सहयोग करते हुए पॉलीथिन का प्रयोग बंद करें, गंदगी को ना फैलाएं और जो अतिक्रमण किया हुआ है उसे खुद ही हटा लें।