शांति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की सघन चेकिंग की गई

अम्बेडकरनगर।शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा सघन पैदल गश्त, बाजार क्षेत्रों एवं मुख्य चौराहों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

 

🔸 इस क्रम में जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय रूप से पैदल भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।

 

सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की भी गहनता से निगरानी की जा रही है ताकि कानून व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे तथा आमजन निर्भीक होकर अपने कार्यों को संपादित कर सकें।अम्बेडकरनगर पुलिस आमजन की सुरक्षा व विश्वास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।