अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबेडकर नगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया

अम्बेडकर नगर।जनपद मुख्यालय के अशोक स्मारक पीजी कॉलेज में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबेडकर नगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय प्रवासी के रूप में केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शीतल कुमारी उपस्थित रहीं। उन्होंने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के इतिहास की चर्चा करते हुए युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का मूल आधार बताया। विभाग प्रमुख डॉ.देवेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि 9 जुलाई का राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस न केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का स्मरण है, बल्कि यह युवाओं के कर्तव्यबोध, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। यह दिवस हमे याद दिलाता है कि छात्र सिर्फ एक वर्ग नहीं, बल्कि देश का भविष्य हैं। यह दिन केवल अभाविप के लिए ही नहीं, बल्कि देश भर के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का दिन बन चुका है। इस अवसर पर नगर इकाई अकबरपुर का पुनर्गठन भी हुआ। चुनाव अधिकारी डॉ.देवेंद्र प्रताप मिश्र ने नगर मंत्री निशांत वर्मा और नगर अध्यक्ष डॉ. सुशांत चतुर्वेदी के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर विभाग संयोजक अंकित सिंह , विभाग छात्रा प्रमुख साक्षी, जिला संयोजक आदित्य, जिला सह संयोजक सूर्यांश, विभाग सह संयोजक नितिन गुप्ता, पूर्व विभाग सह संयोजक विज्ञेश , श्री कांत बजाज, वीर सिंह, हर्षित, श्रेष्ठ अग्रवाल, मान्या तिवारी, मुस्कान, सत्या शर्मा, देव सिंह, आदर्श गौड़ आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।