आई फ्लू से घबराये नही बल्कि रखे सावधानी – डॉ शंकुन्तल

 

अयोध्या 31  जुलाई जिस तरह से प्रकृति का कहर वर्तमान में बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी , कही – कही अति बरसात का सामना लोगो को करना पड़ रहा है जिसकी वजह से न सिर्फ लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है l बल्कि आँखों से जुड़ी समस्याएं तेज से बढ़ाने लगी हैं जिसमें आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है l आई फ्लू को कंजक्वाइटिस भी कहा जाता हैं , आई फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर होम्योपैथिक दवाएं कितनी कारगर है इसको लेकर श्री राम राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉ शंकुन्तला जी से खास बात चीत की गई जिस पर उन्होंने आई फ्लू के कारण, लक्षण, उपाय और बचाव के बारे जानकारी दी l उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में होने वाली आँखों की एक समस्या है l आई फ्लू आँखों की सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है, ऐसे मामले सर्दी खाँसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं जिसकी वजह से आँखों से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं l आई फ्लू के फैलने के कारण दरसल बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आँखों में इंफेक्शंन की समस्या हो जाती हैं l इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों को छूने से एव्ं पीड़ित व्यक्ति के कपड़े प्रयोग करने से , लाल सफेद आँखें , आँखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना , आँखों से पानी बहाना, आँखों में दर्द, आँखों में जलन, खुजली होना, आँखों के आसपास त्वचा में सफेद या लाल दाग होना l आई फ्लू से बचने के उपाय के बारे मे बताते हुए कहा कि हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोये, आँखों को छूने से पहले या बाद में हाथ साफ करने से खतरा कम हो जाता है संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे l हाथ बिल्कुल न मिलाएं आँखों में जलन होने पर या लाल होने पर स्वच्छ पानी से साफ करे l गंदे हाथों से आँखों के आसपास न छुये l आँखों को खुजलाये नहीं , आँखों का चश्मा जरूर लगाएं, अपनी निजी सामान , कपड़े तौलिया आदि प्रयोग न करें l टीवी, मोबाइल देखने से बचें l आई फ्लू होने पर क्या करें आँखों को उबले पानी से साफ करें, आँखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करें l इन दवाओं का प्रयोग कर सकते है l होम्योपैथी की ये दवाएं खाने के लिए है – Apis melfica 30 CH , Belladonna 30CH , Euphrasia 30CH होम्योपैथी की
ये दवाये आखों में डालने के लिए – Euphrasia eye drop , Cinaria eye drop l इस दवा से आई फ्लू से पूर्ण रूप से आराम मिल जायेगा l
श्री राम राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के कर्मचारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों के मन में जो आई फ्लू के बारे में इतना हऊवा बना दिया गया है वास्तव में इतना है नही l बस इतना करे कि आई फ्लू के लक्षण देखते ही तुरंत श्री राम राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *