जितेंद्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर:-31जुलाई जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज कोलाज कंपटीशन और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कोलाज कंपटीशन में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने चंद्रयान और इसरो की ड्राइंग बनाते हुए प्रकाश डाला वही जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर ड्राइंग बनाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। कोलाज कंपटीशन प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आपको बता दें की जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कोलाज कंपटीशन और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने चंद्रयान की तस्वीर बनाते हुए विस्तृत रूप से उस पर प्रकाश डालने का काम किया वही जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए ड्राइंग बनाया। कोलाज कंपटीशन में जहां रेड हाउस प्रथम स्थान पर रहा तो वही ग्रीनहाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज कंपटीशन का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कोलाज कंपटीशन के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, बबिता त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।