डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व विचार गोष्ठी का आयोजन

 

अयोध्या 31 जुलाई शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए विचार गोष्ठी व विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्तर के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों तथा युवाओं के बीच उनके कार्यों तथा देश के लिए योगदान को याद किया गया। देश के एक छोटे से गांव से निकलकर गरीबी, भुखमरी आदि संघर्षों का मुकाबला करते हुए आपने देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) को सुशोभित किया ।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में शांति फाउंडेशन ट्रस्ट के मुखिया सुनील कुमार आनंद, शिक्षक नेता मनोज कुमार जी, रमेश जी, नेहा वर्मा गंगेश मिश्र व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे
ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की एपीजे अब्दुल कलाम जी कहते थे, “यदि तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हैं तो सूरज की तरह जलना सीखो।
आयोजित साइंटिफिक मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, शील्ड व पुस्तके आज देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, संचालन एवं समापन ट्रस्ट के सदस्य अनिल कुमार मौर्य, रामसूरत मौर्य, अपूर्व सिन्हा जी, वैभव शंकर, शेष नारायण, संजय, ज्ञान जी श्रीवास आदि का योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *