पन्द्रह अगस्त से अटल आवासीय विद्यालय में चलेगा क्लास


बस्ती। गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रम विभाग की ओर से 72 करोड़ की लागत से हर्रैया तहसील के बसेवा गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। प्रथम सत्र में इस विद्यालय में 40 छात्र व 40 छात्राओं को कक्षा छह में प्रवेश दिया जा चुका है। 15 अगस्त से यहां विधिवत पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बसेवा-परसरामपुर में स्थित इस विद्यालय का निर्माण कार्य जून 2021 में शुरू हुआ था। तब ही इसकी कार्य अवधि जून 2022 तय की गई थी। उस समय कोरोना के चलते कार्य में विलंब हुआ। यह विद्यालय बनकर तैयार हो गया है। इस विद्यालय में कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। इनका चयन काउंसिलिंग के आधार पर किया जा चुका है। इस योजना का लाभ श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिल रहा। 40-40 सीटों पर कुल 78 बालक-बालिकाओं का प्रवेश लिया जा चुका है। यहां छात्रों के अध्ययन के लिए क्लास, कैंटीन, मेस ब्लॉक के साथ टाइप वन स्टाफ रेजिडेंस, टाइप टू क्लर्क रेजिडेंस व टाइप थ्री टीचर व प्रधानाचार्य रेजिडेंस का निर्माण कराया गया है। छात्र अपनी पसंद के खेलों में भाग ले सकेंगे। यहां सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न के आधार पर शिक्षा प्रदान की जानी है।
श्रम विभाग कर रहा स्कूल का संचालन
इस विद्यालय के संचालन की पूरी जिम्मेदारी श्रम विभाग को सौंपी गई है। विद्यालय में तैनात अध्यापकों, प्रधानाचार्य, अन्य स्टाफ का वेतन, बिल्डिंग की रखरखाव, छात्रों के भोजन, कपड़े, कॉपी-किताब की व्यवस्था भी उन्हीं के जिम्मे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *