पतंजलि के पांचों संगठनों की मंडलीय बैठक सम्पन्न

बस्ती 31जुलाई
घर घर हर जन के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए 1अगस्त से 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ होगा जिसमें अभ्यर्थियों को योग का क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक ज्ञान दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि इससे जिले में योग कक्षाओं की संख्या बढ़ेगी। जिले के मालवीय रोड पर स्थित एक मैरेज हाल में पतंजलि के पांचों सगठनों की जिले स्तर की बैठक में सभी ब्लाकों के प्रभारी व योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत और किसान सेवा समिति की इस संयुक्त बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में योग के अलावा यज्ञ चिकित्सा, आयुर्वेद, शरीर क्रिया विज्ञान, समाज सेवा, सेवा भाव, एक्युप्रेशर, रंग चिकित्सा, जल चिकित्सा और सूर्य रश्मि चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 4अगस्त को आर्य समाज मंदिर गांधी नगर में औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में अजीवन सदस्य सरोज त्रिपाठी व कैलाशी राजेश श्रीवास्तव ने संगठन और योग शिक्षा के विस्तार की चर्चा की साथ ही योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय, हरैया से योग प्रशिक्षक आनन्द प्रताप सिंह एक्युप्रेशर चिकित्सक डा नवीन सिंह, डा शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय, नवल किशोर चौधरी, भारतीय बस्ती के संपादक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, पंकज मणि त्रिपाठी, कर्नल के सी मिश्र, और आदित्यनारायण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता की चर्चा करते हुए महिला योग शिविरों की स्थापना पर बल दिया। युवा प्रभारी अनुराग शुक्ल सह प्रभारी राम मोहन पाल ने कहा कि जिले में युवाओं को संस्कारित करने के लिए योग शिविर लगाए जायेंगे।योग शिक्षिका रजनी मिश्रा ने ईश्वर भक्ति का गीत सुनाकर सभा को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में कामना पाण्डेय, ओम प्रकाश आर्य, सुभाष वर्मा, किरण जयसवाल और डा वीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा डा आनन्द प्रकाश धर द्विवेदी, आनन्द राजपाल, श्रीमती नीलम सिंह का योग पाठयक्रम की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए योग शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चौधरी, संतोष पाण्डेय , कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राजेश चौधरी, स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, गाइड कैप्टन सत्या पांडेय, आर के मिश्र, विद्या मिश्रा,रश्मि गुप्ता, अलख निरंजन आर्य, ओंकार आर्य, अर्चना आर्य, कनचनलता आर्य, रजनी आर्य, आचार्य देवव्रत आर्य, हिमांशु यादव, जवाहर यादव, वैष्णव श्रीवास्तव, संदीप भट्ट, शन्नो दूबे, ज्योति सिंह, वेदांत सिंह, श्रवण कुमार, माधुरी पाण्डेय, सुरेन्द्र शर्मा, कलावती शर्मा, शिवेन्द्र शर्मा, भानु बाबू, विजय कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *