– बाल-बाल बचे परिजन, बड़ा हादसा टला
कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कुड़वा में बुधवार की सुबह भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से फट गया। जिसमे स्वजन बच गए लेकिन घर का दीवार व छ्त क्षतिग्रस्त हो गया। तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से पक्का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुन गांव के लोग पहुंचे और आग को बुझाएं।
मीना पत्नी मेवालाल गैस पर खाना बना रही थी। अचानक रेगुलेटर और चूल्हे के पास से रिसाव होने लगा और धू-धू कर जलने लगा। स्वजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक बिकराल रुप धारण कर लिया और घर से बाहर भागे। इतने में तेज आवाज के साथ फट गया। जिसमे कमरे की दीवार पर दबाव पडने से टेड़ी हो गयी और छ्त का ईट टूट कर गिर गया। गांव के लोग भयभीत हो गए। मेवालाल ने बताया कि उदय एचपी गैस ग्रामीण वितरक बारीघाट की एजेंसी का गैस पिपरपाती चौराहे पर राकेश की दुकान से लाया था। रेगुलेटर लगाते ही गैस का लीकेज होने लगा और फिर दुकान पर ले गया तो वाल बदल कर फिर दे दिए। सुबह जब खाना बनना शुरु हुआ तो कुछ देर बाद अचानक लीकेज हुआ और आग लगा फिर ब्लास्ट हो गया।
उदय एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिला है। मेरे यहां से न तो सलेंडर ले गए है और न ही उनकी बुकिंग ही है। जांच कराया जा रहा है।
इस संबंध में लेखपाल सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।