महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के प्राचीन मंदिर रघुनंदन कुंज, नूनहटिया कनीगंज (रायगंज) में पूर्व आचार्य परम पूज्य श्री 1008 महंत लाल दास रामायणी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अयोध्या के जाने-माने संत, साधु और महंतों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने समारोह की शोभा बढ़ाई। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अप्रतिम आध्यात्मिक योगदान को याद किया। मंदिर के वर्तमान महंत अजय दास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महाराज जी की पुण्यतिथि पूरे श्रद्धाभाव से मनाई गई। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह 25वीं पुण्यतिथि होने के कारण अयोध्या के प्रमुख संतों-महंतों की विशेष उपस्थिति रही, जिसने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों को भोजन प्रसाद कराया गया और उन्हें अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस समारोह ने न केवल आध्यात्मिक वातावरण को जीवंत किया, बल्कि भक्तों को महंत लाल दास रामायणी जी महाराज के आदर्शों और उनके तपस्वी जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान किया। महंत अजय दास ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वे अपने गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलकर मंदिर से निरंतर गौ सेवा, संत सेवा, विद्यार्थी सेवा, और अभ्यागत सेवा संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर पंडित राहुल शास्त्री, विजय दास, प्रभाकर दास, गौरव, हिमांशु, अनुपम शास्त्री, शिवम शास्त्री, पवन दास फलाहारी महाराज सहित अनेक संत, महंत और भक्तगण उपस्थित रहे।