बकरीद पर हार्दिक बधाई

बकरीद पर हार्दिक बधाई

सभी धर्म का मान बढ़ायें।

आओ हम बकरीद मनायें।

हम जीवन की ज्योति जलाएं।

सच्चाई का पथ अपनाएं।

भूले शिकवे और गिले।

एक दूजे से गले मिले।

वर्ष में एक बार आता है।

खुशियों का सुंदर त्यौहार।

“वर्मा” आज बधाई देता।

करें आप इसको स्वीकार।

 

डा0 वी0 के0 वर्मा

आयुष चिकित्साधिकारी,

जिला चिकित्सालय-बस्ती।