विशेष श्रम सचिव ने आकांक्षी ब्लाक के विकास कार्यों का किए समीक्षा

 

कुदरहा, बस्ती। आकांक्षी ब्लाक कुदरहा में शुक्रवार को जनपद के नोडल विशेष सचिव श्रम कुणाल सिल्कू ने ग्राम पंचायत बानपुर, लालगंज, जिभियांव व पांऊ में विकास कार्य, पानी की टंकी, मैत्री शौचालय, आंगनबाड़ी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा कर ग्रामीणों की भी समीक्षा जाना।

     ग्राम पंचायत बानपुर में पंचायत भवन पर चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें गांव में गर्भवती महिलाओं की संख्या आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम पूछा तो तीनों ने अलग-अलग आंकड़ा बताया। जिस पर विशेष सचिव ने सभी को एक आंकड़ा बताने को कहा। सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि आंकड़े की फीडिंग गलत ना की जाए। जो सही हो वही दर्शाया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड से शिक्षा का हाल जाना और विद्यालय का निरीक्षण भी किया। लालगंज में विकास कार्य की समीक्षा किए। इसके पश्चात पानी की टंकी का निरीक्षण किए। गांव में जा कर पानी की आपूर्ति को देखा। जिस पर गांव के लोगों ने बताया कि पानी दुर्गंध युक्त होने के कारण पीने योग्य नहीं है। जिस पर उन्होंने एई नगेंद्र कुमार यादव को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक किए। ब्लाक में संचालित सभी विभागों के योजनाओं को जाना और सभी को धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। एएनएम, आगनबाड़ी, आशा, सीएचओं की मानीटरिंग की जाए। जिभियांव में एएनएम सेंटर व प्रधानमंत्री आवास को देखा। पीएमश्री विद्यालय पांऊ में लगें चौपाल में ग्रामीणों से समस्या को जाना। जिस पर ग्रामीणों ने छुट्टा पशु की शिकायत की। विद्यालय में बाल मैत्री शौचालय न होने पर बीडीयो से तत्काल बनवाने का निर्देश दिए। विद्यालय में बने कंप्यूटर कक्ष व 305 छात्रो का नामांकन देख प्रधानाध्यापक अजीत गुप्ता की प्रशंसा की। विद्यालय परिसर में सचिव ने  वन विभाग द्वारा पंचवटी के पौध रोपण किया।

        परियोजना निदेशक राजेश कुमार, वीडीओ आलोक कुमार पंकज, प्रधान रुकमणि देवी, सीएमफेलो आनंद कुमार सोनी,अतुल उपाध्याय, प्रदुमन शुक्ला, पप्पू गुप्ता, रवि पांडेय, बन दरोगा राम मूरत यादव, सुनील गौड़, डा फैज वारिस, डा फजील खान, सुवाष चंद्र, महेंद्र यादव, गोरखनाथ यादव, अभिनव, रवि पांडेय सहिद तमाम लोग मौजूद रहे।