अयोध्या में कुल्हड़ चाय संस्था द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा में सतत भंडारा — लोगों के प्यार व सहयोग से बन रही है बड़ी मिसाल

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। पवित्र रामनगरी अयोध्या में सेवा का एक अनुपम उदाहरण बनती जा रही है “कुल्हड़ चाय संस्था”। संस्था द्वारा पिछले पाँच महीनों से निरंतर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन प्रसाद रूपी भोजन का लाभ उठा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस सेवा कार्य की सबसे खास बात यह है कि इसमें सामूहिक सहभागिता के जरिए व्यवस्था की जाती है। सिर्फ ₹11 के छोटे से दान से कोई भी व्यक्ति इस पुण्य कार्य में सहभागी बन सकता है। उन्होंने कहा, “यह संस्था एक ऐसी सोच का प्रतीक है जहाँ एक कुल्हड़ चाय की कीमत जितने पैसे से भी आप सेवा में भागीदार बन सकते हैं। हर छोटा योगदान मिलकर एक बड़ी ताक़त बनता है और लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है।” अब जब श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, संस्था ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक शनिवार को यह भंडारा अयोध्या के प्रमुख मार्ग राम पथ पर आयोजित किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में केवल खिचड़ी या साधारण भोजन ही नहीं, बल्कि विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि भक्तों को संतुष्टि और प्रसन्नता का अनुभव हो। इस सामाजिक पहल से न केवल शहर के स्थानीय लोगों को प्रेरणा मिल रही है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी इस सेवा भावना से अभिभूत हो जाते हैं। कुल्हड़ चाय संस्था द्वारा किया जा रहा यह प्रयास दर्शाता है कि छोटी-छोटी कोशिशें जब मिलकर आगे बढ़ती हैं, तो वे समाज में बड़ी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। भविष्य में संस्था इस सेवा को और विस्तार देने की योजना पर भी कार्य कर रही है, ताकि अयोध्या आने वाला हर भक्त ‘राम नाम’ के साथ-साथ ‘प्रसाद रूपी भोजन’ का भी आनंद ले सके, और इस भंडारे में लोगों का निरंतर सहयोग मिल रहा जिससे हमारी संस्था का हिम्मत और बढ़ रहा है आगे चलकर हमारी संस्था और भव्य रूप से कार्य करेगी आप लोग सहयोग के लिए हमारी संस्था से भी जुड़ सकते हैं आपका एक छोटे से सहयोग से हजारों लोग रामनगरी अयोध्या मैं निशुल्क भोजन प्राप्त हो सकेगा, इस अवसर पर विजय मद्धेशिया विकास शुक्ला पंकज गुप्ता विकास शर्मा नितिन पांडे हरी शर्मा अजय साहू वीरू गुप्ता वीरू पांडे किशन गुप्ता वेद मोदनवाल एवं समस्त व्यापारी बंधु एवं संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।