राजकीय श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर जयंती

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । राम नगरी अयोध्या में राजकीय श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाई गई। डॉ. अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के जीवन और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए अमूल्य योगदान को याद किया। वक्ताओं ने उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप मिश्रा (पत्रकार), पवन खरवार और अस्पताल के अन्य कर्मचारी शामिल थे। सभी ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय और समानता के प्रति अटूट संघर्ष को नमन किया। डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल एक महान संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक और मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक भी थे। उन्होंने सभी से उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने और समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। राजकीय श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देने में सफल रहा।