महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड में संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और गरिमापूर्ण वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण रहा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, गणमान्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देना था।
इस अवसर पर वार्ड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 50 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें समाजसेवी, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता अभियान में सक्रिय कर्मचारी, युवा नेतृत्वकर्ता और महिला प्रेरणास्रोत शामिल रहे। सभी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री पवन पांडे ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान दिया है, जो हर वर्ग, हर जाति और हर व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक एकता और न्याय को मजबूत करने का आह्वान किया। पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सभी का कर्तव्य है कि वे उनके विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें बच्चों और युवाओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित प्रेरणादायक गीत और भाषण प्रस्तुत किए। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और अनुशासन का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉ. अंबेडकर जयंती का यह सफल आयोजन सरदार पटेल नगर वार्ड में सामाजिक चेतना और समरसता का एक सकारात्मक संदेश देने में सफल रहा। इस दौरान वीरेंद्र, रामचंद्र, सुरेश, रवि, सौरभ, राम लगन सहित वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।