सीडीओ ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

Basti

स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मंगलवार को बस्ती सदर ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय तकिया डारीडीहा मे मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम स्कूल की इनचार्ज श्रीमती अनिता दिवेदी के नेतृत्व मे किया गया।
अभियान के प्रथम दिन कछा एक मे 8 नये बच्चो का पंजीकरण किया गया। अभियान के लिए स्कूल का पमपलेट छपवाया गया है जिसका वितरण ग्रामीण जन मे किया गया। कार्यक्रम मे बी एस ए अनूप कुमार, ए बी एस ए विनोद त्रिपाठी, ए आर पी आर एस पांडे मौजूद रहे। शिछक सरोज सिंह, सुनीता गोस्वामी, शिल्पी पांडेय, गरिमा, रोमी, सहित उर्वशी, राम चन्द्र यादव आदि का योगदान रहा