कप्तानगंज थानाक्षेत्र के टिनिच रोड की घटना
सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों की उमड़ी भीड़
पंचायतनामा कर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
बस्ती: कप्तानगंज कस्बे के टिनिच रोड निवासी विवाहिता का उसके ससुराल में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन के मुताबिक 28 वर्षीय विवाहिता पुष्पा गुप्ता पत्नी राकेश गुप्ता ने रात में परिवार के साथ खाना पीना खाने के बाद अपने पति व तीन वर्षीय बेटे के साथ अपने कमरे में सोने के लिए गई रात करीब 12:30 के बाद किन्हीं कारणों से कमरे से निकलकर पति राकेश अपने बेटे को साथ लेकर घर के अंदर ही बने बरामदे में सो गए। सुबह जब पुष्पा बुलाने पर भी कमरे से नहीं निकली ।तब कमरे में लगी खिड़की से देखने पर पता चला कि वह कमरे के अंदर फंदे से ल्टक रही है। अंदर से दरवाजा बंद था। पुलिस ने ताला तोड़कर शव का पंचायतनामा भरा। और संदिग्ध परिस्थति में हुई मृत्यु की घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि मृतका पुष्पा के ससुर राम अवध गुप्ता कप्तानगंज क्षेत्र के महुआलखनपुर गांव के मूल निवासी हैं जो परिवार सहित हरियाणा के रोहतक में रहते थे। उनका बड़ा बेटा रवि गुप्ता अपनी पत्नी बच्चों के साथ अभी भी रोहतक ही रहता है। राम अवध गुप्ता कुछ वर्ष पहले कप्तानगंज कस्बे के टिनिच रोड पर मकान, दूकान बनाकर अपनी पत्नी आरती गुप्ता व छोटे बेटे राकेश के साथ रह रहे हैं राकेश की शादी भी नजदीक के टिनिच बाजार निवासी संतराम की बेटी पुष्पा के साथ हुई थी जिससे एक तीन वर्षीय बेटा अद्विक है। घर में मौजूद ससुर रामअवध, सास आरती, पति राकेश तथा मायके के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा अबोध बच्चा अद्विक अवाक स्थिति में कुछ ना समझ पाने को मजबूर है।
पांच माह की गर्भवती बताई जाती है पुष्पा
पुष्पा के पिता संतराम ने बताया कि उनकी बेटी और ससुराल के अन्य लोगों के बीच कोई विवाद नहीं था। उसको किसी प्रकार की समस्या भी नहीं थी। हां पुष्पा को थोड़ा गुस्सा जल्दी आता था। उसे पांच माह के गर्भ होने की बात भी संज्ञान में आई है। कुछ दिन पूर्व वह अपने जेठ के यहां दूसरे प्रदेश भी गई थी।