बस्ती: अधिवर्षता आयु पूरी कर सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर तीन उप निरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी व एक अनुचर को पुलिस लाइन में उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। जनपद बस्ती से अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले उप निरीक्षक नागरिक पुलिस नागेन्द्र सिंह थाना छावनी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अशेष कुमार दूबे, अंगुष्ठ छाप सेल उप निरीक्षक रामदरश थाना छावनी, मुख्य आरक्षी कोतवाली सुमंत थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी मु.आयुब खां पुलिस लाइन, अनुचर पवन कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली को पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक संदीप कुमार राय ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।