बस्ती: लखनऊ मे आयोजित होने वाली यूपी पावरलिक्टिंग प्रतियोगिता में बस्ती जनपद की टीम से भाग लेने वाली साक्षी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रौशन किया है। साक्षी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में 69 किलो भार वर्ग में भाग लेकर कुल 295 किला कावजन उठाया। पावरलिक्टिंग की बैठक में 117. किलो, बैंच प्रेस में 60 व डैडलिक्ट मे 117:5 किलो का वजन उठा कर प्रदेश में दूसरा स्थाना हासिल किया है।या है। पावरलिक्टिंग खेल के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वर्तमान के प्रतियोगी परीक्षा नीट की तैयारी कर रही हैं। साक्षी की इस सफलता प्राप्त कर यूपी पावरलिक्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी व जनपद के सहायक महा निरीक्षक स्टांप देवेन्द्र कुमार, उपायुक्त जीएसटी उपेन्द्र यादव, रामदत्त जोशी व अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। एआइजी स्टांप ने बताया कि 27 से 28 मार्च तक लखनऊ में यूपी पावरलिक्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।