*किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० स्कूल बस्ती में होली और पूल पार्टी की धूम

*

(बस्ती), (12 मार्च,2025) ~ किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० स्कूल बस्ती में होली की धूमधाम से शुरुआत हुई। इस अवसर पर स्कूल में एक रंगीन और मजेदार उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे बच्चों, शिक्षकों और माताओं ने भाग लिया। उत्सव में एक रोमांचक पूल पार्टी का भी आयोजन किया गया, जहां सभी ने गुलाल के साथ खेलकर और मजे करके होली का आनंद लिया।

स्कूल की डायरेक्टर/केंद्र प्रमुख श्रुति पाण्डेय ने कहा, “होली का त्योहार हमें एकता, प्रेम और खुशी का संदेश देता है। हमारा उद्देश्य है कि हमारे बच्चों को इस त्योहार के महत्व को समझने और इसका आनंद लेने का अवसर प्रदान करें।”

उत्सव में नन्हे बच्चों ने रंगीन पोशाकें पहनकर और गुलाल से खेलकर होली का आनंद लिया। शिक्षकों और माताओं ने भी उत्सव में भाग लिया और बच्चों के साथ रंगों से खूब मस्ती की ।

स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्सव के दौरान पूल में भी खूब मजे करे और रेन डांस का भी लुत्फ़ उठाया। उत्सव के अंत में सभी ने मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

डायरेक्टर अनुराग पाण्डेय ने विद्यालय परिवार के साथ साथ जनपद वासियों को होली की बधाई देते हुये कहा कि जीवन में रंगों का अपना महत्व है और वो ईश्वर से प्रार्थना करते है कि लोगों का जीवन भी खुशियों के रंगों से भरा रहे ।