बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती पूजन के साथ ही लिटिल फ्लावर्स स्कूल में नए सत्र के प्रवेश का शुभारंभ

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम एवं वाल्टरगंज में

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ बसंत पंचमी का पर्व संकल्पों के साथ मनाया गया । प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने छात्रों को बसंत पंचमी का महत्व बताते हुये कहा कि ऋतु परिवर्तन, उमंग का यह पर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रार्थना से आरम्भ होता है। कहा कि संसार में ज्ञान का कोई दूसरा विकल्प नही है।

स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह छात्रों को संबोधित करते हुए कहा बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है, क्योंकि इस समय प्रकृति अपने पूरी गरिमा में होती है। बसंत पंचमी का त्योहार केवल प्रकृति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का भी दिन है। बसंत पंचमी के दिन स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। नये छात्रों का विद्या आरम्भ कराया गया।