सीडीए एकेडमी मथौली में विधि विधान मनाई गई बसंत पंचमी
बनकटी/बस्ती। सीडीए एकेडमी मथौली बस्ती में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लाह एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के तहत संस्थान की प्रबंध निदेशिका श्रीमती अरुणा सिंह पाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। साथ ही साथ बसंत पंचमी के दिन से ही संस्थान में नए विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। संस्थान में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता तथा अभिभावक के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विभिन्न क्लास में प्रवेश हेतु अत्यधिक बच्चों ने प्रवेश परीक्षा भी दिए। इस पर्व को सुंदर एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए सुसज्जित रूप से विद्यालय परिसर को सजाया गया था। विगत कई वर्षों से इस पर्व के दिन विद्यार्थी विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए उत्सुक रहते हैं। जिसका निर्वहन बसंत पंचमी के दिन पर्याप्त रूप से दिखाई दे रहा था।
संस्थान के प्रबंधक अरविन्द पाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के प्रति सच्ची आस्था एवं संस्थान के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है और आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाओं के द्वारा बसंत एवं बच्चों के शैक्षणिक जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिभावक छात्र छात्राए शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।