युवक की मौत मामले में पिता ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

 

बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी मदन लाल (19) की मौत मामले में उसके पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसका शव 30 जनवरी को गांव के उत्तर एक गड़ही में कीचड़ के बीच पाया गया था।
मृतक के पिता चन्द्रिका प्रसाद ने मुण्डेरवा थाना पर दी गई तहरीर में कहा है कि उसका 19 वर्षीय छोटा बेटा मदनलाल 29 जनवरी की शाम करीब सात बजे घर से साईकिल व दो हजार रूपया लेकर बाजार गया था। काफी देर हो जाने के बाद भी ज बवह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, परिवार के लोग खोजबीन करते रहे लेकिन अंधेरी रात और घना कोहरा होने के कारण उसका कोई पता नहीं चल पाया। नात रिश्तेदारों में भी उसका पता लगाया गया, जहां भी वह नहीं पहुंचा था। 30 जनवरी को सुबह 10 बजे स्कूली बच्चों से गांव के उत्तर गड़ही के कीचड़ में लाश पड़ी होने की जानकारी मिली। इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा डायल 112 पर दी गई। सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।