बस की चपेट में आने से साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत,बस छोड़ फरार हुआ चालक

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया के पास कंपोजिट विद्यालय के सामने बस की चपेट मे आकर साईकिल सवार 75 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद बस चालक घटना थोड़ी दूर जाकर बस छोडकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे मे लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया बाबू निवासी राम कुमार यादव (75) साईकिल से किसी काम से जा रहे थे। अभी वह नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया द्वीप के पास कंपोजिट विद्यालय के सामने सडक पर पहुँचे थे कि तभी अवध एक्स्प्रेस लिखी बस की चपेट मे आ गए। बस की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर भाग निकला। कुछ दूर आगे जाकर बस छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी नगर देवेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुँचे, शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।