बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार चौराहा पर ठेला, बेंच लगाकर राम जानकी मार्ग को अवैध तरीके से अवरूद्ध करने के मामले में कुदरहा चौकी प्रभारी रामअशोक यादव ने 17 नामजद, 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा है कि कुदरहा बाजार निवासी अनिल, रौनक उर्फ गोलू , धर्मेन्द्र, राज, दिनेश, पंकज, राहुल, राकेश, उमेश, सत्यम, राम सगुन, रवि, राम रतन, सूरज, विनोद यादव, अशोक, रामअशीष, व 15-20 व्यक्ति अज्ञात ने मिलकर कुदरहा कस्बा के मुख्य चौराहे पर मौनी अमावस्या के दिन ठेला, बेंच लगाकर राम जानकी मार्ग को अवैध तरीके से अवरुद्ध कर दिया। इससे आने जाने वाले वाहन, स्नानार्थी, एम्बुलेंस तक जाम में फंस गई। इस सूचना के बाद वे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जाम लगाने वालों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और रास्ते को अवरूद्ध रखा। इसके चलते नौरहनी घाट की ओर से आने जाने वाले स्नानार्थी और एम्बुलेंस जाम में फंसा रहा। उनके इस कृत्य से जनता में भय उत्पन्न होने से अफरा तफरी मच गई। घबराकर दुकानदार अपनी दुकानें बन्द करने लगे। मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी, सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत लालगंज थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है।