गन्ना छिलने की बात को लेकर मारने पीटने में छह पर मुकदमा

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर पाण्डेय निवासी अलगू ने एक परिवार के छह सदस्यों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गन्ना छिलने की बात को लेकर गांव निवासी खुशीराम, उसके चार पुत्रों विजय वर्मा, विनय वर्मा, अजय वर्मा, संजय वर्मा व रमन पाण्डेय ने मिलकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली दी, मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।