दुकान पर चढ़कर गाली और धमकी देने में तीन पर मुकदमा

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा निवासी रौनक कुमार ने तीन लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर उसके व अन्य व्यापारियों की दुकान पर चढ़कर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बैसिया निवासी पवन यादव, ब्रह्मदेव चौधऱी, कुदरहा निवासी नरेन्द्र चौधरी पुरानी रंजिश को लेकर उसके व साथ के अन्य व्यापारी राकेश, सत्यम अग्रहरी, मनीष,जुबेर,राज, पंकज,रमेश,,रियाज की दुकान पर चढ आए, गाली और जान माल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।