बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के केवटहिया निवासी पवित्रा देवी (40) पत्नी हजारी निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।रविवार को वह अपने घर से गन्ना छीलने खेत में गई थी। दिन में लगभग 12 बजे गन्ना छीलकर गेड़ा सिर पर रखकर वह अपने घर वापस आ रही थी कि महादेवा की तरफ से गन्ना लादकर आ रहे ओवरलोड ट्राले की चपेट में आ गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्राले को रोका और डायल112 पर सूचना दी। आक्रोशित लोगों ने ट्राले को मौके पर रोक कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया,जिला चिकित्सालय में उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।