बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की फोटो एडिट कर गंदा अश्लील फोटो बनाकर वाट्सएप् सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेंक आईडी बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। इसके चलते युवती की होने वाली शादी टूट गई। पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी छोटी बहन की शादी तय हो चुकी थी। जून माह में उसकी शादी की तिथि भी निश्चित हो गई थी, वह अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा था। लेकिन इस बीच उसके एक दूर के रिश्तेदार हर्रैया थाना क्षेत्र निवासी शंकर ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक फेक आईडी बनाकर उसकी बहन की फोटो एडिट कर गंदा अश्लील फोटो बनाकर वाट्सएप् ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस बारे में पूछने पर धमकी दी। बहन की एडिट अश्लील फोटो के चलते उसकी बहन की होने वाली शादी टूट गई। मामले में तहरीर के आधार पर एक नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।