सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की बड़ी कार्यवाही

लखनऊ,  , लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त  और नगर आयुक्त  इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के अभियान के तहत लखनऊ जिले के ग्राम हरिहरपुर, तहसील सरोजनी नगर में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में अपर नगर आयुक्त  पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। कार्यवाही का नेतृत्व नायब तहसीलदार श्री नीरज कटियार ने किया, जिसमें राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, तहसील सरोजनी नगर के क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार, नगर निगम लेखपाल  सुभाष कौशल, अनूप गुप्ता,  लालू प्रसाद यादव और  संदीप यादव द्वितीय सहित थाना-सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा उपलब्ध करायी गई पुलिस बल और नगर निगम के प्रवर्तन दल का सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से सरकारी भूमि पर की गई प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल और सड़क निर्माण को जे.सी.बी. मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्यवाही में कुल 1.059 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया, जिसमें खसरा संख्या 706 (0.250 हेक्टेयर), 323 (0.100 हेक्टेयर), 377 (0.050 हेक्टेयर), 320 (0.190 हेक्टेयर), 440 (0.450 हेक्टेयर) और 322 (0.019 हेक्टेयर) शामिल हैं।कार्यवाही के दौरान कुछ प्रापर्टी डीलरों ने विरोध किया, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से इसे संपन्न कर लिया गया। इस अभियान से बेशकीमती सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कर लिया गया।