युगों तक याद किया जायेगा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान- राजेन्द्रनाथ तिवारी

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगिना के प्रांगण में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती मनायी गई। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र नाथ तिवारी प्रधानाचार्य सुजीत कुमार लिपिक संतोष कुमार धर द्विवेदी व सहायक अध्यापक राम सागर यादव राघवेंद्र कुमार भट्ट प्रतिभा भारती रुखसाना खातून लीलावती ज्ञानमती दुर्गावती इंद्रावती बृजेश कुमार राघव राम आदि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करउनके व्यक्तित्व व कृतित्व और योगदान को स्मरण किया।
विद्यालय प्रबंधक एवं राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा महानता, सहजता, कर्मठता और राष्ट्रवाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूंजी थीं, सिद्धांतो के लिए सत्ता को लात मारने का उदात्त विचार ही उनको देश के अन्य नेताओं से अलग करता है। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में सबसे कम उम्र में कुलपति का भी दायित्व संभाला. आज केंद्र और अधिकांश प्रर्देशों में उनके अनुयायियों की सरकारे है। आज कश्मीर में जो कुछ हुआ उसका श्रेय डॉ मुखर्जी के संघर्षो को जाता है। कहा कि उनका योगदान युगों तक याद किया जायेगा। सुजीत कुमार, राम सागर यादव, राघवेंद्र भट्ट, संतोष दूबे आदि ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान पर प्रकाश डाला।