बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की सामूहिक बैठक बस्ती सुगर मिल के निकट स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में संरक्षक प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू हितांें पर व्यापक विचार विमर्श के साथ ही संगठन का विस्तार किया गया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि सर्व सम्मत से धमेन्द्र कन्नौजिया को विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, अजय यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित सिंह, मृत्युजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप चौधरी, राममणि, सुरेश यादव उपाध्यक्ष, प्रिन्स महामंत्री, सुमित त्रिपाठी, रूबी गौतम, अजीत गिरी को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बजरंग दल के बस्ती नगर इकाई में राहुल चौधरी अध्यक्ष, अंशुमान नगर अध्यक्ष रूधौली को दायित्व सौंपा गया। बैठक में अभिषेक कुमार अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद में शामिल हुये।
बैठक में मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव, स्नेह पाण्डेय, अजय मिश्र, सोनू चौहान, विनोद निषाद, अनिल प्रजापति, अभिषेक कुमार, वशिष्ठ मुनि, राकेश कुमार, विकास चौधरी, अजय चौधरी, संदीप गौड, सन्नी यादव, राजेन्द्र गौतम, रितेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।