बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय एक युवती के साथ गांव निवासी युवक द्वारा छेड़खानी करने, विरोध करने पर आरोपी और उसके परिवार वालों द्वारा मिलकर युवती , उसके चाचा, चाची को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामले में आरोपी गांव निवासी पतिराम, उसके पिता सहित छह लोगों के खिलाफ बीएनएस एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।