बस्ती। वाल्टरंगज थाना क्षेत्र के बेलवाजोर गांव निवासी तीन लोगों पर गाली देते हुए लोहे के राड से सिर पर प्रहार करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बेलवाजोर निवासी मोहम्मद शादाब ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह हनुमान प्रसाद गुप्ता की दुकान पर सामान लेने गया था, जहां शाहिद अली, मो. इशान, अब्दुल कलाम अचानक पहुंचकर उसे गाली देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। अब्दुल कलाम ने उसे पीछे से पकड़ लिया, शाहिद और इशान ने लोहे के राड से उसके सिर पर पीछे से हमला कर दिया। लोहे के राड के प्रहार से उसके सिर में गंभीर चोट आई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।