कच्ची और देशी शराब के साथ 10 गिरफ्तार

 

बस्ती। जिले के 9 थाना क्षेत्रों से 10 लोगों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थाना पुलिस ने उनके पास से 38 लीटर अवैध कच्ची शराब, 38 शीशी और 66 पाउच शराब की बरामदगी की है। कोतवाली पुलिस ने अमहट पुल के पास सिविल लाइन डाकबंगला निवासी महेश सिंह कोे तीन, परसरामपुर पुलिस ने कुसमौर पुलिया के पास से नागपुर कुंवर निवासी जेठू को पांच, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अचकवा पुल के पास टिकरिया निवासी राजेन्द्र को पांच, , छावनी थाना क्षेत्र के धुसैनिया निवासी सुमन पत्नी नेबूलाल के पास से 20 लीटर, मुण्डेरवा पुलिस ने करवल कालोनी निवासी जितेन्द्र के पास से पांच लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की है। कलवारी पुलिस ने सिकन्दरपुर के पास देवरिया गांव निवासी रामू यादव को 20 शीशी देशी बिल्लो रानी शराब, दुबौलिया पुलिस ने गोकुलपुर के पास सेमरा निवासी विजेन्द्र को 18 शीशी
पुरानी बस्ती पुलिस ने सबदेइया के पास बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के पुरानी नन्द गोला पंचायत कोयली सीमरी पश्चिम निवासी प्रमोद कुमार को 35 पाउच,
पटखौली के पास खुटहना निवासी रविकुमार को 15 पाउच, रुधौली पुलिस ने मंडी समिति गेट के पास सुरवारकला निवासी श्यामराज को 16 पाउच बंटी बबली शराब लेकर जाते गिरफ्तार किया। बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए सम्बन्धित थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।