बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के गिधनी गांव निवासी लालजी शर्मा ने एक व्यक्ति पर घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से सोने चांदी के जेवरात, लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, बर्तन, कपड़ा आदि चुरा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 25 दिसम्बर की रात बबलू पुत्र अमरेश सिंह निवासी चेतरा थाना व जिला अज्ञात घर का ताला तोड़कर अन्दर धुसे। सोने की चेन, झुमकी, चादी का पायल, कान की बाली, अंगूठी, फूल का बर्तन, थार, लोटा गगरा, थाली, गिलास, ं घर के अन्दर मंदिर से चादी का सिक्का, चादी की लक्ष्मी, गणेश जी की मूर्ति, कपडा आदि चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।