संवाददाता अनुराग उपाध्याय
कुंडा / प्रतापगढ़ – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावो हुई भीषण हिंसा एवं निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए पार्टी के अनुसूचित जाति के सांसदों के एक जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें सांसद विनोद सोनकर को जांच समिति का चेयरमैन बनाया गया है। जांच समिति जल्द ही पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी तथा विशेष कर इस हिंसा से प्रभावित व्यक्तियों एवं परिजनों से बात चीत कर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा को सौपेगी। उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने दी है।