बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हर्रैया स्थित टोल प्लाजा पर जनपद की गाडियों से टोल टैक्स न वसूला जाय।
पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि उन्हें अवगत कराया गया है राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-फैजाबाद पर जनपद में दो स्थानों पर टोल प्लाजा स्थित है, हर्रैया स्थित टोल प्लाजा पर जनपद की गाडियों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। पूर्व में उक्त टोल प्लाजा द्वारा यूपी 51 की गाड़ियों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता था किन्तु अब इस टोल प्लाजा पर जनपद के वाहनोें से टैक्स वसूला जा रहा है। व्यापक जनहित में इसे बंद कराने की जरूरत है। उन्होने डीएम से आग्रह किया कि हर्रैया टोल प्लाजा से नियम विरूद्ध वसूली बंद कराया जाय